
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
मऊ की घोसी सीट पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बुधवार तक चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इनमें भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान, जनराज्य पार्टी के सुनील चौहान, आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) के राजकुमार चौहान और जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के मुन्नी लाल चौहान शामिल हैं।
उपचुनाव के लिए नामांकन बृहस्पतिवार तक किया जा सकता है। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा। 21 अगस्त को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है।
ये भी पढ़ें – सौ से अधिक जिला पंचायत सदस्य भाजपा में होंगे शामिल, शुरू होगा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
ये भी पढ़ें – वो आए, स्कूटी से उतरे और नवजात को नदी में फेंक कर चले गए, चार बच्चों ने बचाई बचाई जान
पांच सितंबर को यहां मतदान होगा, आठ सितंबर को मतगणना होगी। मालूम रहे कि यह सीट समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
