
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा धर्म की मार्केटिंग करती है। धर्म के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। इनको धर्म से कोई लेना देना नहीं है, झूठी लोकप्रियता लेने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं। यह बातें सोमवार को जिला कारागार में बंद सपा नेता मनीष यादव पतरे से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।