अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: आकाश दुबे

Updated Fri, 19 Dec 2025 11:49 AM IST

चनों को अधिक आकर्षक दिखाने के लिए प्रतिबंधित और जहरीले रसायन ‘ऑरामाइन’ का प्रयोग किया जा रहा है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को न्योता दे सकता है। गोरखपुर और कानपुर जैसे शहरों में इस हानिकारक रसायन से रंगे भुने चने की खेप पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-


Chemical Coated Chana Know how nutritious chickpeas are being made poisonous and its side effects

केमिकलयुक्त चने से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सेहत बनाने के लिए जो चने आप खाते हैं वह आपको कैंसर जैसा रोग दे सकता है। जी हां, हाल के दिनों में भुने चने की गुणवत्ता को लेकर जो खबरें सामने आई हैं वह चिंताजनक हैं। मुनाफाखोर चने को आकर्षक दिखाने के लिए प्रतिबंधित और जहरीले रसायन ‘ऑरामाइन’ का प्रयोग कर रहे हैं। गोरखपुर के बाद कानपुर में भी हानिकारक ऑरामाइन डाई से रंगा सैकड़ों क्विंटल भुना चना जब्त किया गया है। आइए इस खबर में जानें ऑरामाइन युक्त चने के नुकसान, किस प्रकार डाईयुक्त चना गोरखपुर और कानपुर जैसे शहरों तक पहुंचा? 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *