Uncle Beating 12 year old nephew with a rope in mathura

Mathura News
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के सौंख में दबंगों ने 12 वर्षीय किशोर को रस्सी से पिटाई लगा दी। जिससें किशोर की शरीर पर रस्सी के निशान बन गए। पीड़ित का आरोप है कि चाचा ने किशोर को रस्सी से मारपीट की है। मामले में पीड़ित किशोर को लेकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस जांच कर रही है।

यहां का है मामला 

थाना मगोर्रा गांव कोसीखुर्द निवासी बनिया पुत्र रतन सिंह सोमवार की सुबह अपने घर पर खेल रहा था। तभी परिवार के ही चाचा गीतम सिंह व रोहिताश ने किशोर बनिया को पकड़ कर रस्सी से मारपीट कर दी। इससे किशोर के शरीर पर रस्सी के निशान बन गए। किशोर का रो-रोकर बुरा हाल है। इसे लेकर पीड़ित के सगे चाचा बल्ला सिंह उसको लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। 

जांच के आदेश

एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय के आदेश पर थाना मगोर्रा पुलिस सक्रिय हुई और जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि परिवार का आपसी मामला है। बताया जा रहा पीड़ित पक्ष पूर्व में कई बार अपने बच्चों से मारपीट करके शिकायत करता आ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *