उत्तर प्रदेश के Muzaffarnagar जनपद में चोरी की घटनाओं से परेशान जनता को मिली बड़ी राहत, जब थाना भोपा पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह को धर दबोचा। पुलिस ने इस कार्रवाई में 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ है, जिसमें तांबे के तार, केबल, इन्वर्टर, खाने-पीने का सामान और ₹9,000 नगद शामिल हैं।
🔍पुलिस को मिली गुप्त सूचना, मौके पर दबिश और चौंकाने वाला खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल और क्षेत्राधिकारी भोपा के मार्गदर्शन में थाना भोपा प्रभारी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युसुफपुर रजवाहा पुलिया पर घेराबंदी कर 06 संदिग्ध चोरों को गिरफ्तार किया। ये सभी व्यक्ति चोरी के इरादे से जमा हुए थे।
पुलिस ने बिना देरी किए दबिश देकर गिरोह को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद जब तलाशी ली गई तो इनसे भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ।
🧾बरामद सामान ने खोली चौंकाने वाली कहानी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हुआ:
-
6 केबल
-
7 किलो 700 ग्राम तांबे का तार
-
1 इन्वर्टर
-
₹9,000 नगद
-
2 सरसों के तेल की बोतलें
-
2 रिफाइंड तेल के पैकेट
यह सामान मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्रों — भोपा, ककरौली, भौराकलां, और बुढ़ाना — से चुराया गया था। चोरों ने पूछताछ में बताया कि वे मूलतः कोल्हू मजदूर हैं, और जब कोल्हू का सीजन खत्म हो गया तो उन्होंने चोरी को रोजगार बना लिया।
🕵️♂️कैसे करते थे चोरी? जानिए पूरा मॉडस ऑपरेंडी