इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला छठे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इसके तहत सोमवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों को आने-जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की 22 फ्लाइटें रद्द रहीं। लेकिन रोज की अपेक्षा लखनऊ एयरपोर्ट के इंडिगो एयरलाइंस काउंटर पर आज भी काफी हद तक स्थिति सामान्य नजर आई लेकिन कई उड़ानों के रद्द होने के कारण कई यात्रियों को यहां से वापस लौटना पड़ा।

सोमवार को भी एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री काफी परेशान नजर आए। वह इंडिगो एयरलाइंस के प्रति काफी नाराज दिखे। उनका कहना था कि उन्हें विमान कैंसिल होने की ऑनलाइन कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन जब वह एयरपोर्ट स्थित इंडिगो काउंटर पर पहुंचे तब पता चला कि उनकी उड़ान रद्द है। उन्हें मंगलवार या बुधवार का समय दिया गया है। जिसकी वजह से दूर से आने वाले यात्रियों को यहां होटल में किराए पर ठहरना पड़ेगा। इससे उनका खर्चा बढ़ गया है।

ये भी देखें – इंडिगो की बदइंतजामी से परेशान हो रहे यात्री, पहले टिकट दिया फिर गेट से नहीं दी इंट्री



ये भी देखें – इंडिगो संकट: हनीमून के लिए मॉरीशस जा रहा कपल एयरपोर्ट पर फंसा, कहा- बैंगलोर से एक लाख की फ्लाइट बुक है

एयरपोर्ट पर मौजूद लखनऊ की राधिका अवस्थी ने बताया कि वह मॉरीशस जा रही हैं लेकिन उनकी फ्लाइट कैंसिल है जबकि बेंगलुरु से आगे की फ्लाइट कंफर्म दिख रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर इंडिगो एयरलाइंस वाले कुछ नहीं बता रहे हैं। इसी तरह बेंगलुरु के अंजुम पाशा ने बताया कि वह पिछले 5 दिनों से यहां फंसे हुए हैं। उन्हें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही।

उन्होंने कहा कि होटल में किराए पर रुके हैं, उसका किराया भी काफी महंगा देना पड़ रहा है। इसी तरह दुबई जाने वाले गोरखपुर के सुनील ने बताया कि उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं दी गई। जब वह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे तब इंडिगो काउंटर पर बताया गया कि उनकी अहमदाबाद की फ्लाइट कैंसिल है।

उन्होंने बताया कि यहां से अहमदाबाद, उसके बाद अहमदाबाद से उन्हें दुबई जाना था फिलहाल सोमवार को भी काफी तादाद में लखनऊ आने जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ाने रद्द होने के कारण तमाम यात्री काफी परेशान रहे, उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *