Case registered against President and Vice President of Radha swami Satsang Sabha in Agra for occupying land

आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जा की गई जमीन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर गेट लगाकर जमीन कब्जाने के दो मुकदमे थाना न्यू आगरा में दर्ज हुए। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब यह कार्रवाई की गई। पूर्व में भी सत्संग सभा के प्रतिनिधि दीवार लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर चुके हैं। वर्ष 2021 में राजस्व विभाग की टीम से अभद्रता भी की थी। मामले में दो मुकदमे हुए। पुलिस ने गिरफ्तारी किसी की नहीं की। सिर्फ चार्जशीट लगाई गई।

थाना न्यू आगरा में 25 जुलाई 2021 को लेखपाल अतुल कृष्ण कौशल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें राधा स्वामी सत्संग सभा के प्रतिनिधि पंकज सेठिया, जीपी सत्संगी, पुनीत चौधरी, चरनप्रीत सिंह, प्रेम कुमार कालरा, दिलीप सहाय को नामजद किया गया। बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम भी लगाया गया।

यह भी पढ़ेंः- कोर्ट में हॉट-टॉक: यमुना में गिर रहे 91 नाले, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बोला- पानी साफ; NGT ने कहा- पीकर दिखाएंगे

इसके बाद मौजा जगनपुर में दीवार लगाकर गांव का रास्ता बंद कर दिया गया था। थाना दिवस में शिकायत पर जमीन की पैमाइश करने गई टीम गई थी। टीम ने अतिक्रमण हटवाया था। मगर, फिर से अतिक्रमण कर लिया गया था। बाद में फिर से अतिक्रमण करने पर टीम पहुंची थी। तब सत्संगियों ने टीम से अभद्रता की थी। इसके बाद अवैध कब्जा कर लिया गया था।

यह भी पढ़ेंः- UP: कार में पड़ी थी व्यापारी की खून से सनी लाश, अनलॉक दरवाजे…और तेज आवाज में बज रहा म्यूजिक; इसके पीछे कौन ?

मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस ने विवेचना पूरी कर चार्जशीट लगाई थी। दूसरा मुकदमा भी लेखपाल अतुल कृष्ण ने दर्ज कराया। इसमें भी पांच लोगों को नामजद किया। इसमें आरोप लगाया कि जब भी वो जमीन की पैमाइश करने जाते हैं, उनको रोका जाता है। धक्का मुक्की की गई। जान से मारने की धमकी दी। घर की रेकी जाती है। सरकारी भूमि का निरीक्षण नहीं करने दिया जाता है। इस मुकदमे में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पूर्व में दर्ज मुकदमों में चार्जशीट लगाकर कोर्ट में पेश की जा चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- खतरनाक तस्कर: नेपाल से लाए तीन करोड़ की चरस, सफारी में ऐसे छिपाया कि ढूंढने में पुलिस के छूटे पसीने

पुलिस ने बनाया नक्शा, नोटिस की कार्रवाई होगी

थाना न्यू आगरा में मंगलवार को राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इसमें जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लेखपाल ने मुकदमे दर्ज कराए हैं। इस पर जमीन से संबंधित दस्तावेज लिए जाएंगे। विवेचक ने नक्शा बनाया है। अब आरोपियों के खिलाफ नोटिस देने की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *