nagar nigam special campaign for catching cattle in agra

सड़कों पर बेसहारा घूमते गोवंश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सड़कों पर घूमते बेसहारा गोवंश के हमलों में जान गंवा रहे लोगों और लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर नगर निगम ने दिन-रात गोवंश पकड़ने की कवायद शुरू की है। 3 शिफ्ट में नगर निगम के 7 वाहन सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को पकड़ेंगे।

नगर निगम में सोमवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर 7 दिनों तक 8-8 घंटे की तीनों शिफ्ट में गोवंश पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। निगम के पशु चिकित्सा विभाग में 7 कैटल कैचर वाहन हैं। हर वाहन पर 6 कर्मचारी तैनात हैं। बीते सप्ताह में ही बेसहारा गोवंश के हमलों में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग दुर्घटनाओं में घायल हो चुके हैं। इन घटनाओं के लखनऊ तक पहुंचने के बाद निगम ने यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें –  पति मिला न प्रेमी: चार महीने की शादी और प्रेम कहानी, फिर ऐसे आई मौत; घरवालों को भी नहीं हो रही यकीन

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *