{“_id”:”692a53195572fda13e07eb17″,”slug”:”there-was-a-fight-over-small-things-a-husband-upset-with-his-wife-in-up-commits-a-unique-act-that-leaves-th-2025-11-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘छोटी-छोटी बातों पर झगड़ी थी’: यूपी में पत्नी से परेशान पति का अनोखा कारनामा, जानकर पुलिस रह गई सन्न..उड़े होश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ में बाइक मैकेनिक फुरकान ने पत्नी से लगातार झगड़ों से परेशान होकर दोस्त के साथ खुद के अपहरण की कहानी रच दी, जिस पर पत्नी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
फुरकान – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
लखनऊ में खुर्रमनगर निवासी बाइक मैकेनिक फुरकान ने पत्नी आयशा से परेशान होकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। वह बुधवार शाम गायब हो गए। मामला तब खुला जब जब पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कर फुरकान को सकुशल खोज निकाला।
Trending Videos
एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने बताया कि फुरकान और आयशा में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर फुरकान ने दोस्त रितेश के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची थी। इसके तहत बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दोस्त के साथ अंडे खाने की बात पत्नी से कहकर निकल गया था। कुछ देर बाद रितेश ने घर आकर आयशा को फुरकान के अपहरण की जानकारी दी थी।