सैफई। सपा संस्थापक की जयंती पर हुए उनके स्मारक शिलान्यास समारोह में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने छोटी-बड़ी बातों को भूलकर एक होने का संदेश दिया। कहा कि सब एक होकर भाजपा सरकार को हटाने का काम करेंगे।
दोपहर करीब 01 :25 बजे मंच पर आए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा नेता जी का साथ मिला है। वह बड़े भाई के साथ ही मेरे गुरु भी थे। उन्होंने मुझे पढ़ाया, पिता की तरह स्नेह दिया। नेता जी ने हम सबको सरलता के साथ ही गरीबों, किसानों और गांव के लोगों को कभी न छोड़ने की सीख दी। उन्हें कभी निराश न करने के लिए कहा। वो कहते थे कि गांव में जाकर हमेशा लोगों से मिलते रहो।
उनकी समस्याओं का समाधान कराते रहो ताकि वह कभी निराश न हों। नेता जी ने अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया। जितने भी लोग यहां बैठे हैं, हम सबके मन में सिर्फ यही मंशा रह गई थी कि नेता जी प्रधानमंत्री कुर्सी पर नहीं बैठा सके। यह उनका सपना हमें पूरा कराना है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में नेता जी का अक्श दिखता है।
आगे कहा कि नेता जी की सरकारें रहीं हों या अखिलेश यादव की, दोनों में बिजली, स्वास्थ्य, सिंचाई और शिक्षा के लिए काम किया। सड़कें बनवाईं, लेकिन इस सरकार में 10 सालों में कोई काम नहीं किया गया। इसलिए हम सबको मिलकर अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा।