
राम बारात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में जनकपुरी के रूप में सज रहा संजय प्लेस का माहौल धीरे-धीरे मिथिला नगरी में बदलता जा रहा है। दिन भर रामायण की चौपाईयां, दोहे और भजन की गूंज सुनाई दे रही है। जगह-जगह श्रीराम के स्वागत को द्वार और झांकियां सजाई जा रही हैं। 11 अक्तूबर को प्रभु राम सिया का वरण करने जनकपुरी में आएंगे।
होटल पीएल पैलेस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजा जनक बने पीएल शर्मा व अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी में कुल 10 एलईडी स्क्रीन लगेंगी, जिससे श्रद्धालु हर जगह श्रीराम-जानकी के दर्शन कर सकेंगे। शू मार्केट में झूले व विभिन्न पार्कों में खाने की स्टॉल लगेंगी। इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष अनिल वर्मा, बृजमोहन तापड़िया, गजेंद्र शर्मा, अनिल रावत, हीरेन मित्तल, अनिल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, विनय मित्तल, केएन अग्निहोत्री, अशोक अरोरा, बृजेंद्र सिंह बघेल, मोहित अग्रवाल, मनीष बंसल, हरिओम, विभू सिंघल, आरएस सेंगर आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें – दो सिपाहियों की कलह: आगरा पुलिस कमिश्नर ने स्वॉट टीम की भंग, पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर तान दी थी पिस्टल