संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 29 Sep 2023 12:03 AM IST

पत्रकार वार्ता में मौजूद पूर्व एमएलसी
अमेठी। जनता की दवाई और भलाई के लिए जेल में भी सत्याग्रह करूंगा। हमारा संविधान हमें अपनी बात कहने की आजादी देता है। किसी के भी पेट में दर्द होता है तो हो लेकिन अपनी बात कहने में मुझे किसी का डर नहीं है। माफी नहीं मांगेंगे। यह बातें बृहस्पतिवार को केस दर्ज होने के बाद पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल को सरकार ने बिना सोचे समझे कार्रवाई कर बंद करा दिया। अस्पताल अमेठी के स्वास्थ्य सूचकांक को उठाने में अपना महत्व रखता है। जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बीच जनता का कैसे इलाज हो। बताया कि पहले चरण में शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन दिया। दूसरे चरण में सीएमओ कार्यालय पर सत्याग्रह किया है। बताया कि आज अधिकारियों के माध्यम से जानकारी मिली थी भाजपा जिला महामंत्री ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्हें वायरल वीडियो आदि की जानकारी नहीं है। कहा कि अमेठी के लोग जिंदा है, जिंदा दिली से आवाज उठाना जानते हैं। हम उस संस्कृति के नहीं है, जिसमें पहले ग्रेजुएट के बाद फिर इंटर का शपथ पत्र दें।
उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि हम किसी से नहीं डरेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का अमेठी घर है तो अमेठी में उनका हर कार्यकर्ता अमेठी को अपना परिवार मानता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।