उरई। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अनुरागिनी संस्था ने 15 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली प्रदान की।

इस दौरान जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

अनुरागिनी संस्था के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि भारत में हर तीन मिनट में दो लोग टीबी के कारण मरते हैं। यह बीमारी केवल सरकारी प्रयासों से नहीं बल्कि जन भागीदारी से जड़ से समाप्त होगी।

उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष से वह स्वयं निक्षय मित्र बनकर इस अभियान से जुड़कर कार्य कर रहे हैं जनपद के अन्य लोगों से भी आग्रह है कि इस अभियान से जुड़कर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें।

डीटीओ डॉ. डीके भिटौरिया ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में 2260 मरीज उपचाराधीन हैं। जनपद के सामाजिक संगठन एवं व्यक्तियों द्वारा उन्हें पोषक आहार किट दी जा रही है।

यूएनडीपी के जिला प्रबंधक अजय महतेले ने टीबी के मरीज को उपचार एवं देखभाल के बारे में विस्तार से बताया। बुंदेलखंड महापरिषद के सचिव ओंकार सिंह सेंगर, उपेंद्र सिंह राजावत, श्यामकरन, सत्यम मिश्रा, चिकित्साधिकारी डॉ.कौशल किशोर, ब्रजेश कश्यप, संजय अग्रवाल, आलोक मिश्रा, शहनवाज खान, सिराज मोहम्मद, धर्मेद्र, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे। संचालन राजीव उपाध्याय ने किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *