कोंच, जालौन। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधों का रोपण किया।
मालवीय नगर स्थित पंचभवन धर्मशाला में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण सुना। इसके बाद उन्होंने किष्किंधा मंदिर परिसर में औषधि एवं फलदायक पौधे रोपे। इस मौके पर कैलाश मिश्रा, राजू गेंदोली, शरद, हरीसिंह निरंजन, रानूराजा, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर विधायक मूलचंद्र निरंजन ने नगर में बूथ संख्या 493 में बूथ अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा के निवास पर डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया एवं प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
