मथुरा के जयपुर-बरेली बाीपास पर रात दो बजे बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगला तेजा सिहोरा निवासी मनीष शास्त्री पुत्र ओमप्रकाश सारस्वत मंगलवार की रात लगभग दो बजे शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे। सिहोरा के समीप जयपुर बरेली बाईपास पर पुल से कार को उतारते समय पीछे से डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी। मौके पर खड़ी पुलिस ने बस को रोक लिया।
इस दौरान चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मनीष शास्त्री को कार से निकाला तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने बताया पंडित मनीष शास्त्री कोसीकलां से किसी की शादी कराकर वापस घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
