Mother and son died due to electric current in rampur mathura in Sitapur.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


चार्जर के कटे तार पर सोते समय हाथ पड़ जाने से बुधवार रात बेटे और मां की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी जगदीश की पत्नी रामसहेली (50) और उसका पुत्र अनूप उर्फ रोहित (15) रात में सो रहे थे। दोनों के सिरहाने मोबाइल चार्ज करने के लिए एक चार्जर बोर्ड रखा था।

परिजनों के अनुसार सोते समय अनूप का हाथ चार्जर के कटे हुए तार पर पड़ गया और मां-बेटे दोनों ही करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। परिजन आननफानन सीएचसी रामपुर मथुरा लेकर गए जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसओ रामपुर मथुरा महेश चंद्र पांडे ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। वहीं दूसरी ओर इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातमी माहौल है।

ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा में ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा: नगर निकायों, प्राधिकरणों व कई विभागों में 8,170 करोड़ की अनियमितता

ये भी पढ़ें  – शिक्षामित्रों के लिए बुरी खबर, न तो मानदेय बढ़ाएगी और न ही नियमित करेगी सरकार

एक जरा सी भूल ने पूरे परिवार की खुशियों को उजाड़ कर रख दिया। मृतक रोहित अपने भाइयों में सबसे छोटा था। उससे बड़े दो भाई लवकुश और लवलेश हैं। पूरा परिवार भगौतीपुर में एक होटल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। घर में सबसे छोटा होने के कारण परिवार वाले उसे सबसे ज्यादा दुलार करते थे।

बेटों के सिर पर सेहरा नहीं देख पाई राम सहेली

मृतका रामसहेली अपने किसी भी बेटे के सिर पर सेहरा नहीं देख पाई। तीन बेटों के अलावा उसकी एक पुत्री भी है। रामसहेली सिर्फ उसी का विवाह कर पाई थी। वह अपने बेटों की शादी के लिए रिश्ता देख रही थी। लेकिन शायद ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। जिसने भी घटना के बारे में सुना वह दंग रह गया। घटना के बाद से क्षेत्र में गम का माहौल है। हर तरफ बस इसी दर्दनाक हादसे की चर्चा है।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गोरा निवासी सुनील (29) गांव के बाहर सड़क किनारे लगे पेड़ की डाल काट रहा था। इस दौरान पेड़ के करीब से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में वह आ गया और करंट लगते ही नीचे आ गिरा। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *