
{“_id”:”68e78f8704751b0b0d0925fb”,”slug”:”video-uraii-jal-shakata-matara-savatatara-thava-saha-bl-pachhal-sarakara-ma-khata-sa-favaugdha-bha-ha-jata-tha-cara-2025-10-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”उरई: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- पिछली सरकारों में खेत से फावड़ा भी हो जाता था चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर मौजूद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी स्थिति थी कि खेत में रखा फावड़ा भी चोरी हो जाता था। उन्होंने दावा किया कि जब से भाजपा की सरकार आई है, प्रदेश में अपराध खत्म हुआ है और गुंडे-माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया है।