Amar Ujala's Jashn-e-Azadi event in Aligarh

अमर उजाला जश्न ए आजादी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न-ए-आजादी का महाआयोजन करने जा रहा है। मां तुझे प्रमाण के तहत इस बार मशाल यात्रा 11 अगस्त शुक्रवार को निकाली जाएगी। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार इस महाआयोजन में देशभक्ति संगीत का रॉक बैंड आयोजन भी 12 अगस्त को मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। साथ में मुख्य आयोजन के तहत 15 अगस्त को एक साथ ठीक सुबह दस बजे शहर के 30 से अधिक चौराहों पर राष्ट्रगान का आयोजन होगा। इस महाआयोजन के लिए लोग जुड़ने लगे हैं और तैयारियां पर जारी हैं।

अमर उजाला द्वारा अगस्त क्रांति के प्रति युवाओं को जागरूक करने और आजादी के मतवालों को याद करने के लिए लगातार 15 अगस्त पर जश्न-ए-आजादी के लिए मां तुझे प्रणाम का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर वासी बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। आजादी के अमृतकाल में इस बार यह आयोजन और वृहद रूप से आयोजित करने की तैयारी है। 

11 अगस्त शनिवार को मशाल यात्रा से इस आयोजन का आगाज होगा। रामघाट रोड के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से यह यात्रा शुरू होकर क्वार्सी चुंगी, केला नगर, मैरिस रोड चौराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, किशनपुर तिराहा से वापस रामघाट रोड होते हुए स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी। 

इसके बाद 12 अगस्त को शहर के मुख्य सेंटर प्वाइंट चौराहे पर देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान करते हुए रॉक बैंड का आयोजन होगा। फिर 15 अगस्त को शहर के 30 से अधिक चौराहों पर एक साथ राष्ट्रगान किया जाएगा। इसके बाद 17 अगस्त को दस से अधिक स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। 21 अगस्त को इस आयोजन का समापन कार्यक्रम इंटरस्कूल गायन प्रतियोगिता के साथ होगा। सालाना के इस महाआयोजन की तैयारियां बहुत तेजी से चल रही हैं। शहर के तमाम स्कूल, सामाजिक संगठन इस आयोजन से जुड़ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *