
ये है लखनऊ का वो स्कूल जहां वीआईपी वोट डालते हैं। पुराना किला सदर स्थित लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज में बरसात के बाद नाले का पानी परिसर में भर जाता है जिसे पूरी तरह साफ होने पर काफी समय लग जाता है पर उसके बाद भी जिम्मेदार इसके प्रति लापरवाह बने हुए हैं।