Arrested the kidnappers of a six-year-old child miscreant shot in encounter

पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के चौमुहां के थाना जैंत क्षेत्र में दो दिन पूर्व अपहरण हुए बच्चे के अपहरणकर्ताओं के साथ जैंत पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स, एसओजी और रिवार्डेड टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड में पुलिस द्वारा एक आरोपी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व बच्चे का स्कूली बैग बरामद हुआ है।

ये है मामला 

गौरतलब है कि थाना जैंत क्षेत्र के गांव चौमुहां से अपहरणकर्ताओं द्वारा एक छह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। जिसमें जैंत पुलिस ने मात्र डेढ़ घंटे में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। बच्चे के पिता योगेंद्र उर्फ बच्चू ने अज्ञात में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार दोपहर जैंत पुलिस व एसओजी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बच्चे के अपहरणकर्ता चौमुंहा बढ़ौता रोड पर घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो बाइक सवार दो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर करने पर एक आरोपी पैर में गोली लगने घायल होकर बाइक से फिर पड़ा।

ये भी पढ़ें – अपने निकले दगाबाज: भाजपा नेता की हत्या के लिए बहन-बहनोई ने रची थी साजिश, सनसनीखेज खुलासा, वजह जान पुलिस हैरान

दूसरा आरोपी हुआ फरार 

वहीं दूसरा आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। एसएचओ जैंत अजय वर्मा ने बताया कि आरोपी अपहरण के बाद बच्चे का बैग व कुछ असलाह जंगल में छोड़ गए थे। आरोपी उसे लेने के लिए आए थे।  एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि बच्चे के अपहरण में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोवर्धन उर्फ कुल्ली पुत्र पूरन निवासी चौमुहां घायल हो गया। वहीं उसका एक साथ भागने में सफल रहा। घायल का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। आरोपी के पास से मोटरसाइकिल बच्चे का स्कूली बैग, अवैध असलाह व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *