{“_id”:”691d5b5eef07fb26c3052797″,”slug”:”truck-loaded-with-sugarcane-sank-in-the-ramganga-river-this-driver-life-saved-in-shahjahanpur-2025-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘जाको राखे साइयां…’: रामगंगा नदी में डूबा गन्ने से भरा ट्रक, मौत को मात देकर आया चालक, बताई पूरी घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:46 AM IST
शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जो वाहन गिरा था, वह ट्रक था। बुधवार सुबह उसका चालक मौके पर पहुंचा। उसने पूरी घटना बताई। ट्रक में गन्ना भरा हुआ था। ट्रक नदी में पूरी तरह डूब गया है। उसका पता नहीं चल सका है।
रात में रामगंगा नदी में गिरा था ट्रक – फोटो : संवाद
विस्तार
शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुल्लापुर गांव के आगे मंगलवार रात करीब 11 बजे रामगंगा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर गन्ने भरा ट्रक नीचे गिर गया। ट्रक नदी में डूब गया। रात में रेलिंग टूटता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक रामगंगा के गहरे पानी में वाहन की तलाश जारी रही, लेकिन पता नहीं चला। बुधवार सुबह ट्रक चालक मौके पर पहुंचा। उसने पूरा घटनाक्रम बताया तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। वहीं ट्रक की तलाश में गोताखोरों को नदी में उतारा गया है। हालांकि सुबह 11 बजे तक ट्रक का पता नहीं चल पाया था।
Trending Videos
मंगलवार की रात राहगीरों ने रामगंगा पुल की करीब दस मीटर रेलिंग टूटी देखकर किसी वाहन के गिरने का अंदाजा लगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाश शुरू की। टूटी रेलिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बड़े वाहन से रेलिंग टूटी है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वाहन ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन गहराई अधिक होने के कारण कुछ पता नहीं चला। नदी का बहाव भी काफी तेज है। सूचना पर सीओ जलालाबाद अजय राय और नायब तहसीलदार रोहित कटियार रात में ही मौके पर पहुंचे थे।