
गर्मी से दिक्कत होने पर अस्पताल पहुंच रहे लोग।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गर्मी और लू का प्रकोप अब जानलेवा हो गया है। रविवार को जिला अस्पताल में 12 घंटे के अंतराल में नाै मरीजों ने दम तोड़ दिया। अंदेशा जताया जा रहा है कि ये मौतें गर्मी और लू की वजह से हुई हैं। उधर, गोला में बीते चार दिनों में 137 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि यह संख्या सामान्य से चार गुनी अधिक है। डॉक्टरों का कहना है कि इन मौतों की एक प्रमुख वजह हीट स्ट्रोक व डायरिया हो सकती है। डॉक्टरों ने लोगों से बचाव की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही दोपहर में घरों से निकलें।
जिला अस्पताल: इमरजेंसी में आने से पहले आठ मरीज तोड़ चुके थे दम
अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और डायरिया के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आठ लोग ब्रॉट डेड (मृत अवस्था में लाया जाना) पहुंचे। जबकि भर्ती होने के 10 मिनट बाद ही एक महिला की सांस फूलने लगीं , कुछ देर में ही उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनकी मौत लू और गर्मी के चपेट में आने से हुई है, हालांकि मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने बाद स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, जिला अस्पताल और मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में रविवार को सुबह आठ से शाम आठ बजे तक करीब 70 मरीज हीट स्ट्रोक, डायरिया के भर्ती हुए थे।