
सीपी डॉ प्रीतिंदर सिंह से मिलते जापानी दूतावास के हेड ऑफ काउंसलर इमाई हिरोयूकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत भ्रमण पर आए जापानी पर्यटकों से धोखाधड़ी की गई थी। आगरा में टैक्सी चालक छोड़कर चले गए। उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने पर्यटकों की मदद की। पुलिस ने उन्हें दूतावास सुरक्षित पहुंचाया। धोखाधाड़ी करने वालों की गिरफ्तारी की गई। इस पर जापानी दूतावास ने पुलिस की प्रशंसा की है। हेड आफ काउंसलर ने पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से आगरा आकर मुलाकात की।
टूर एजेंसी ने जबरन दिया टूर पैकेज
20 मार्च को जापानी पर्यटक सकामोटो कोटा और टेइसी साको से टैक्सी चालक ने जबरन टिप वसूली थी। पर्यटकों को सदर थाना में तैनात एसआई रामनरेश सुरक्षित दिल्ली स्थित दूतावास छोड़कर आए थे। 28 मार्च को इनोयू तात्सुकी को दिल्ली की टूर एजेंसी ने जबरन टूर पैकेज दिया। आगरा लाकर छोड़ दिया। पासपोर्ट अपने पास रख लिया। पर्यटक को थाना पर्यटन में तैनात सिपाही वेदांत तेवतिया सकुशल छोड़कर आए। मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ निवासी सोनू उर्फ लतीफ और अहमद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
यह भी पढ़ेंः- ‘वीरू’ बन पानी टंकी पर चढ़ा प्रेमी: बोला- कूद जाउंगा, पुलिस ने बुलाई उसकी ‘बसंती’ तब माना, छह घंटे चला ड्रामा
पुलिस आयुक्त से मिले हेड आफ काउंसलर
बुधवार को जापानी दूतावास के हेड आफ काउंसलर इमाई हिरोयूकी पुलिस आयुक्त से मिले। पुलिस सहायता और आरोपियों की गिरफ्तारी पर धन्यवाद दिया। पुलिस की प्रशंसा की। इस दौरान दूतावास की सीनियर एडवाइजर सोनिया शर्मा, एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद, थाना प्रभारी पर्यटन रीना चौधरी आदि मौजूद रहीं।