{“_id”:”691de5942813e6bd5808dcac”,”slug”:”video-jalaun-35-overloaded-vehicles-seized-four-seized-2025-11-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जालौन: ओवरलोड 35 वाहन पकड़े, चार सीज, कई चालकों ने बचने के लिए सड़क पर ही मौरंग फैलाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Jalaun: 35 overloaded vehicles seized, four seized

आटा-इटौरा मार्ग में मंगलवार की रात संयुक्त टीम ने 35 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा। इसमें चार वाहनों को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने नौ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला है।

डीएम राजेश कुमार पांडेय के निर्देश के बाद एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने टीम के साथ आटा-इटौरा मार्ग और आसपास के रूटों पर कड़ा पहरा लगाया। अभियान में खनिज विभाग, एआरटीओ सुरेश कुमार और थानाध्यक्ष आटा अजय कुमार सिंह की संयुक्त टीम शामिल रही। चेकिंग में 29 वाहन ओवरलोडिंग में पकड़े गए। इनमें तीन ट्रक दस्तावेज न मिलने पर मौके पर ही सीज कर दिए गए। टीम ने रात में लगभग 8 लाख रुपये का चालान किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें