{“_id”:”6939b21b53e07eb8a00926bd”,”slug”:”video-jalaun-bdo-posted-in-kadaura-arrested-red-handed-for-accepting-a-bribe-of-rs-1-lakh-2025-12-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जालौन: कदौरा में तैनात बीडीओ को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Jalaun: BDO posted in Kadaura arrested red-handed for accepting a bribe of Rs 1 lakh

विजिलेंस टीम ने बुधवार को कदौरा ब्लॉक की बीडीओ प्रतिभा शाल्या को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों उन्हीं के आवास से गिरफ्तार कर लिया। वह ठेकेदार से स्कूल में कराई गई इंटरलॉकिंग के भुगतान के एवज में यह रकम ले रहीं थीं। टीम ने कदौरा थाने में बीडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम बीडीओ को लखनऊ ले गई है।
शिकायतकर्ता विवेक सिद्धार्थ ने बताया कि विवान कंट्रेक्शन एंड सप्लायर्स नाम से उसकी फर्म है और वह ठेका लेता है। उसने धमना स्थित परिषदीय विद्यालय परिसर में नौ लाख 86 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग का कार्य कराया था। कार्य पूरा होने के बाद भुगतान फाइल चार महीने से लंबित थी। उसने इस बारे में बीडीओ प्रतिभा शाल्या से बात की तो उन्होंने एक लाख रुपये की मांग की। ठेकेदार ने 20 दिन पहले झांसी की विजिलेंस टीम से शिकायत की थी।

सतर्कता विजिलेंस टीम के प्रमुख पीयूष पांडे ने बताया कि बीडीओ के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद से ही टीम निगरानी करने में लगी थी। बुधवार को टीम ने बीडीओ के आवास पर छापा मारकर रिश्वत के एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीडीओ को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट कोर्ट लखनऊ में गुरुवार को पेश किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *