
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को जालौन के ग्राम पचोखरा पहुंचेंगे। वह मध्य प्रदेश के हरदा से हैलीकॉप्टर से उरई पहुंचेंगे। यहां से पांच कारों के काफिले से पचोखरा धाम मे कीर्तिशेष स्वामी राजेश्वरानंद रामायणी के जन्मोत्सव में हो रहे यज्ञ में शामिल होंगे।
साथ ही, उनकी समाधि पर पुष्प भी अर्पित करेंगे। इसके अलावा मौजूद भक्तगणों से भी संवाद करेंगे। कार्यक्रम स्थल छोटा होने और भीड़ अधिक इकट्ठा होने की संभावना को लेकर प्रशासन व आयोजक मंडल खासा सतर्क है। प्रशासन कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आयोजक मंडल के महंत गुरुप्रसाद ने कहा है कि बागेश्वर सरकार दर्शन सभी को देंगे। डीएम और एसपी जालौन के पास प्रोटोकाल आ गया है। एसपी ईरज राज, एएसपी और एसडीएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। आयोजकों को बैरीकेटिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कई थानों की पुलिस और पीएसी भी सुरक्षा में रहेगी।