जालौन जिले के कुठौंद कस्बे में पिछले साल के आखिरी सप्ताह में तैयार हुई दो किलोमीटर सड़क नए साल का पहला सप्ताह भी पार नहीं कर सकी। सड़क की स्थिति यह है कि झाड़ू चलते ही पूरी बजरी और डामर किसी कूड़े और धूल की तरह सिमट जा रही है। गुणवत्ता की पोल खोलती इस सड़क की जानकारी जब विभाग के बड़े अधिकारियों तक पहुंची, तो खलबली मच गई। अब इस सड़क निर्माण को लेकर जांच बैठाई जा रही है और कार्यदायी संस्था के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
