
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जालौन जिले में माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां घर के दरवाजे पर बाबा के साथ सो रही सात वर्षीय मासूम को शराबी युवक उठा ले गया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर कुकृत्य को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।
घर पहुंचकर खून से लथपथ मासूम ने रोते हुए बाबा को जानकारी दी। मासूम की मां ने युवक के खिलाफ तहरीर दे दी है। कोतवाल समीर कुमार सिंह का कहना है कि मासूम से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामला दर्ज करा दिया गया है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर बाबा के साथ सात वर्षीय नातिन सो रही थी। पड़ोसी युवक शराब में धुत होकर आया ओर बाबा के साथ सो रही मासूम को उठा ले गया। गांव के सुनसान जगह ले जाकर गलत काम किया। पुलिस युवक के गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है।