{“_id”:”672f80c310ab98bcb304c44d”,”slug”:”video-jalna-ma-vayapara-ka-ghara-sa-lkha-ka-cara-jaca-ma-jata-palsa”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : जालौन में व्यापारी के घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टायर व कृषि यंत्र व्यापारी के घर के पीछे से घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को चाबी से खोला और फिर लॉकर का ताला तोड़कर 26 लाख के जेवर-नकदी पार कर दी। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर सीओ व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुसमिलिया गांव निवासी गया प्रसाद लोधी शहर के राठ रोड स्थित अपने दूसरे मकान में रहते हैं। घर से ही वह टायर की एजेंसी व कृषि यंत्रों को बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार रात चोर घर के पीछे से जंगले की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर हथफूल, एक बड़ा हार, एक छोटा हार, चार चूड़ियां, एक जोड़ी बृजवाला, एक छोटी व एक बड़ी चेन, 11 अंगूठियां, एक जोड़ी बाला, सवा किलो चांदी, करीब 90 हजार रुपये सहित 22 तोला सोना चोरी कर ले गए।