रिपोर्ट विजय द्विवेदी ✍️
(उरईजालौन )जगम्मनपुर ; पंचनद कंजौसा पुल पर संदिग्ध व अपराधियों की तलाश में जनपद जालौन की रामपुरा थाना पुलिस एवं इटावा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग कर आने जाने वाले लोगों पूछताछ की गई। रामपुरा थाना अंतर्गत पंचनद (कंजौसा) के निकट जालौन से इटावा को जोड़ने वाले पुल पर जनपद जालौन के रामपुरा थाना पुलिस एवं जनपद इटावा के चकरनगर क्षेत्राधिकारी द्वारा वाहनों की चेकिंग कर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई । क्षेत्राधिकारी चकरनगर (इटावा) राकेश वशिष्ठ एवं एसएचओ रामपुरा इंस्पेक्टर भीमसेन पोनिया , उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह चौकी प्रभारी सिद्धपुरा मय हमराही एवं जगम्मनपुर पुलिस चौकी स्टाफ ने जनपद जालौन व इटावा की सीमा में आने जाने वाली वाहनों की चेकिंग कर उसमें बैठे लोगों का परिचय पूछते हुए आने आने जाने वाले गंतव्य स्थलों के बारे में जाना । इस संदर्भ में चकरनगर क्षेत्राधिकारी श्री वशिष्ठ ने पूछने पर उन्होने बताया कि संदिग्ध लोगों की तलाश में एवं जन सुरक्षा की दृष्टि से संयुक्त चेकिंग की जा रही है । एसएचओ रामपुरा इंस्पेक्टर भीमसेन पोनिया ने बताया अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से एवं असमाजिक तत्वों को कोई भी वारदात करके उन्हें खुला घूमने का कोई अवसर कतई नहीं दिया जाएगा । अनुमान लगाया जाता है कि दोनों जनपदों की पुलिस को किसी अपराधी के इस रास्ते से होकर गुजरने की संभावना के चलते यह संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।

