संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Sun, 17 Sep 2023 12:08 AM IST
– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वर्चुअली किया शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी को डिजिटल किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सवा करोड़ का बजट आवंटित किया जाएगा। लैब के निर्माण की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को सौंपी गई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वर्चुअली लैब का शिलान्यास किया।
आयुष्मान भारत इंफ्रा इंस्ट्रक्चर तहत के जिला अस्पताल की पैथोलॉजी को डिजिटल बनाया जाएगा। इसमें तीन सौ से अधिक किस्म की जांचें की जाएंगीं। प्रत्येक सैंपल पर बार कोड अंकित किया जाएगा। जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन करते हुए आभा एप पर दर्ज किया जाएगा। इससे देश में कहीं भी रिपोर्ट को देखा जा सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने की। महापौर बिहारी लाल आर्य मुख्य अतिथि एवं एमएलसी रमा निरंजन विशिष्ट अतिथि रहीं। इस मौके पर पुरुषोत्तम श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. डीएस गुप्ता, डॉ. अरविंद सोनी मौजूद रहे। संचालन अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. गोकुल प्रसाद ने किया।