
मोहनलालगंज से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर सपा कार्यालय पहुचीं रेशमा रावत
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ जिले में मोहनलालगंज में जिला पंचायत की वार्ड नंबर 18 पर हुए उपचुनाव मे सपा समर्थित प्रत्याशी रेशमा रावत ने जीत दर्ज की है। रेशमा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगीता रावत को 2236 वोटों से हराया। चुनाव मे रेशमा को 7097 ,संगीता को 4681, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रेनू रावत को 2458 वोट मिले।
माल में मतगणना पूर्ण पूर्व में प्रधान रह चुकी गीता सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी वर्तमान में मृतक प्रधान के बेटे अमिताभ को 157 वोट से शिकस्त दी। जब कि अभय कुमार सिंह को तीसरा व कल्लू नेता को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। वार्ड संख्या 6 से सदस्य पद पर मकरंद मौर्या विजयी रहे।
जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में मोहनलालगंज के वार्ड नंबर 18 से सपा समर्थित प्रत्याशी रेशमा रावत ने जीत दर्ज की। रेशमा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगीता रावत को 2236 वोटों से हराया। मतगणना में रेशमा को कुल 7097 वोट मिले। वहीं, संगीता को 4681 और निर्दलीय प्रत्याशी रेनू रावत को 2458 वोट मिले। इस उपचुनाव में कुल 14732 लोगों ने अपने मत का इस्मेताल किया था।
वहीं, आंटगढी सौरा में पंचायत उप चुनाव पूर्व में प्रधान रहीं गीता सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमिताभ को 157 मतों से शिकस्त दी। 15 मार्च को आंटगढी सौरा पंचायत की प्रधान रामा देवी का निधन हो गया था, जिसके बाद से प्रधान पद रिक्त था। राज्य निर्वाचन आयोग ने अगस्त माह में पंचायत के रिक्त पद पर उप चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।
छह सितंबर को मतदान हुआ और शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। वहीं, वार्ड संख्या छह से सदस्य पद पर मकरंद मौर्या को निर्वाचित घोषित किया गया। उधर, बीकेटी विकास खंड के ग्राम पंचायत देवरी रुखारा में प्रधान पद के उपचुनाव में पूर्व प्रधान पुष्पा वर्मा की बहू रितू वर्मा ने जीत दर्ज की। रितू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माया मौर्या को 143 वोट से हराया।