
जी 20 के भारत मंडपम की डिजाइन करने वाले प्रयागराज के तारिक मुजीब सिद्दीकी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में बने जिस भारत मंडपम के अनूठे वास्तु और अद्भुत शिल्प संरचना को डिजाइन करने वाले के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। मंडपम के जरिए पूरी दुनिया के बीच भारतीय वास्तुकला का लोहा मनवाने वाला कोई और नहीं, बल्कि संगमनगरी का ही लाल है। दीवारों, खंभों से लेकर कन्वेशन हॉल और प्रदर्शनी प्वाइंट तक की परिकल्पना कुलभास्कर इंटर कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले चकिया के तारिक मुजीब सिद्दीकी ने की है।
भारत मंडप की डिजाइन के पीछे की सोच और सपने को धरातल पर उतारने में तारिक मुजीब को आठ साल लगे हैं। आर्कोप एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट डायरेक्टर तारिक प्रगति मैदान में 82 एकड़ क्षेत्रफल में भारत मंडपम को डिजाइन करने के अवसर को अपने जीवन का सौभाग्य मानते हैं। रविवार को उन्होंने फोन पर इस 2700 करोड़ रुपये की भरत मंडपम परियोजना से जुड़ने और इसके बाह्य और आंतरिक हिस्सों को भारतीय कलाओं, मूल्यों के अनुरूप डिजाइन करने के सफर को साझा किया।
