अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। दिगंबर जैन पंचायत समिति के प्रथम चरण के लिए शहर के पांच मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 75.31 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री और प्रबंध समिति के संयोजक के अलावा प्रतिनिधि सभा के 159 के लिए सीधा मुकावला टडैया और इमलिया ग्रुप के बीच हुआ है। कुल 9904 मतदाताओं में 7459 ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी अरविंद जैन अंकुर व सतेंद्र जैन मतदान प्रक्रिया पर नजर जमाते माइक से दिशा निर्देश देते रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को दिगंबर जैन पंचायत समिति के प्रथम चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। शहर के पांच मतदान केंद्रों पर सुबह 7.30 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले तो धीमी गति से मतदान हुआ लेकिन नौ बजे के बाद मतदान में तेजी आई और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी। मतदान केंद्रों के वाहर चुनाव में भाग्य अजमा रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को मतदान करने के लिए हाथ जोड़ते नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों पर कोतवाली पुलिस के दरोगा व सिपाही तैनात रहे। चुनाव में टडैया और इमलया ग्रुप के बीच सीधा मुकावला रहा जिसमें उनके समर्थक सक्रिय नजर आए।
व्हील चेयर से पहुंचे वृद्ध मतदाता
वर्णी इंटर कॉलेज सहित अन्य मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी जिससे किसी वृद्ध मतदाता को पोलिंगबूथ तक जाने में परेशानी न हो। वर्णी कॉलेज केंद्र पर दोपहर करीब 12 बजे 83 वर्षीय गजराबाई को स्कूटी से मतदान केंद्र ले जाया गया जहां उन्होंने अपना वोट डाला। इस दौरान रिंकू जैन,प्रदीप जैन,चुक्कू मोदी,रिंकी पटना,अनिल जैन,रवि जैन, पीलू जैन,राजेंद्र जैन,टनऊ जैन,अज्जू जैन,प्रफुल्ल जैन,दिनेश जैन, मनोज पंचम,अभिषेक खजूरिया आदि सहयोग के लिए मौजूद रहे।
निवर्तमान अध्यक्ष ने 11 बजे वोट डाला
जैन पंचायत समिति के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल जैन अंचल अपराह्न करीब 11 बजे वर्णी इंटर कॉलेज पहुंचे और बूथ पर जाकर अपना वोट डाला। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर संतोष जताया। कुछ देर रुकने के बाद वह वापस चले गए।
निर्वाचन कार्य में लगे ये लोग
चुनाव अधिकारी अरविंद जैन अंकुर, सत्येंद्र जैन के अतिरिक्त प्रेक्षक कुशल चंद जैन एडवोकेट, वर्णी जैन इंटर कॉलेज के पर्यवेक्षक संतोष जैन वत्सल, नीरज मोदी, बूथ प्रभारी विकास सिंघई, दीपक डोगरा, संजीव टडैया, राहुल जैन। जेडी का वाडा तालाबपुरा केंद्र पर्यवेक्षक सुधीर चौधरी, बूथ प्रभारी जितेंद्र जैन, सचिंद्र टडैया, सुनील जैन संचल, मनीष जैन, आनंद जैन। संत निवास बाहुवलिनगर पर्यवेक्षक धन्यकुमार जैन एडवोकेट, बूथ प्रभारी जितेंद्र वैद्य, प्रतीक लोहिया, दिगंबर जैन। नया मंदिर पर्यवेक्षक विजय जैन, बूथ प्रभारी नरेंद्र जैन,डॉ. सुनील जैन आदिनाथ, अमित जैन। नगरपालिका इंटर कॉलेज रावरपुरा पर्यवेक्षक चंद्र कुमार लोहिया, केंद्र प्रभारी ई. नेमीचंद जैन, रीतेश जैन, धीरेंद्र जैन आदि।
मतदान केंद्रों पर कुल पड़े मत और प्रतिशत पर एक नजर
मतदान केंद्र कुल मतदाता पडे मत प्रतिशत
वर्णी जैन इंटर कॉलेज 3862 2887 74.75
दिगंबर जैन नया मंदिर मउठाना 1650 1191 72.18
जेडी का वाडा 2377 1800 75.75
बाहुवलिनगर कॉलोनी 809 671 82.94
नपा इंटर कॉलेज रावरपुरा 1206 910 75.45
00000000000000000000000000000000000000000000000000000
कुल 9904 7459 75.31
0000000000000000000000000000000000000000000000000000
00000000000000000000
ये हैं मैदान में
अध्यक्ष -डॉ. अक्षय टडैया एवं ज्ञानचंद इमलया
महामंत्री- आकाश जैन, डॉ.संजीव कडंकी
प्रबंध समिति संयोजक-सनत जैन खजुरिया, सुरेश बडेरा
प्रतिनिधिसभा के लिए सदस्य पद के प्रत्याशी 307 में 159 को चुना जाएगा