Six policemen including SI engaged in court security suspended

जौनपुर कोर्ट में गोलीबारी के बाद गहमागहमी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जौनपुर दीवानी न्यायालय परिसर में लॉकअप से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाते समय दो बंदियों को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। गोली मारने वाला आरोपी असलहा लेकर कचहरी परिसर में कैसे पहुंचा, यह बड़ा सवाल है। जबकि गेट पर ही मेटल डिटेक्टर तक लगाया गया है।

प्रारंभिक जांच के आधार पर लापरवाही सामने आने पर न्यायालय सुरक्षा में लगे छह पुलिस कर्मियों को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने मंगलवार की रात में निलंबित कर दिया। उधर, पुलिस ने आरोपी श्रवण यादव के खिलाफ लाइनबाजार थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

मंगलवारदोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहलवान उर्फ बादल यादव हत्या के मामले में दो आरोपियों को जिला कारागार से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर श्रवण यादव के पास असलहा कहां से आया। वहीं असलहे के साथ आरोपी को कचहरी में प्रवेश करने के मामले में वहां तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *