
{“_id”:”691d8cc19497f9a0910cd460″,”slug”:”video-jhansi-adg-told-the-first-step-of-a-cyber-criminal-2025-11-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: एडीजी ने बताया साइबर अपराधी का पहला स्टेप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

दीनदयाल सभागार में पुलिस ने साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें एडीजी कानपुर जोन आलाेक सिंह ने बताया कि साइबर अपराध पर अवेयर करते हुए बताया कि स्कूल में भी पढ़ाया गया होगा और घर में भी बताया गया होगा कि इस दुनिया में हर एक चीज का मूल्य है। कोई भी आपके पास डिवाइस पर (मोबाइल) पर लुभावना ऑफर आता है। जो सुनने में, देखने में और सामान्य ज्ञान में जरूर से ज्यादा लोक लुभावना है तो बस वहीं अलर्ट हो जाए क्योंकि यह साइबर अपराधी का पहला स्टेप है।