एसआईआर के काम में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। स्थिति ये है कि मंगलवार को बामौर का जो उच्च प्राथमिक विद्यालय बछेह बंद मिला था, उसके गेट पर आज भी ताला लटक रहा था। जबकि, लापरवाही पर बीएसए संविलियन विद्यालय गनेशगढ़ की शिक्षिका और शिक्षा मित्र का बीएसए वेतन रोक चुके हैं।
चार नवंबर से चार दिसंबर तक एसआईआर का काम चल रहा है। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। बीएसए विपुल शिव सागर ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को मंगलवार को निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय बछेह, बमौर बंद मिला था। बुधवार को सुबह 9:30 बजे उन्होंने खुद इस विद्यालय का निरीक्षण किया, तब भी वो बंद मिला। इसके अलावा गुरसरांय का प्राथमिक विद्यालय अतरौली भी बंद था। दोनों विद्यालयों में तैनात स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया जा रहा है। जवाब आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
