महिला रिसेप्सनिस्ट से अश्लील हरकत करने के आरोपी हीगन कटरा निवासी सराफा कारोबारी के पुत्र अमन अग्रवाल के खिलाफ आखिरकार नवाबाद पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके पहले पुलिस ने पूरे मामले को रफा-दफा करते हुए आरोपी का महज शांतिभंग में चालान कर दिया था।

पहले पुलिस ने किया था शांति भंग का चालान

रविवार को अमर उजाला में इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने फटकार लगाते हुए नवाबाद पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। आनन-फानन नवाबाद पुलिस भी हरकत में आ गई। रविवार को होटल मालिक से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह है मामला

चार दिन पहले आरोपी अमन अग्रवाल अपनी दो महिला मित्रों को लेकर होटल पहुंचा था। यहां वापस जाते समय उसने महिला रिसेप्सनिस्ट को जबरन गले लगाने के बाद अश्लील हरकत करने लगा। युवती आरोपी की इस हरकत से सहम उठी। पुलिस भी पहुंची लेकिन, सराफा कारोबारी के रसूखदार होने की वजह से पुलिस ने छेड़खानी के मामले को सिर्फ चालान करके पल्ला झाड़ लिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद आखिरकार पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एसपी सिटी प्रीति सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें