murderer took poison in police custody and death in hospital

रोहित की मौत के बाद रोता हुआ परिवार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बबीना के चमरौआ निवासी रोहित उर्फ छोटू ने मंगलवार को कचहरी में पेशी पर आने के दौरान पुलिस अभिरक्षा में जहर पी लिया। थोड़ी देर बाद ही उसे उल्टियां होने लगीं। आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। थोड़ी देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अभिरक्षा में बंदी की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह सीओ सिटी राजेश राय पुलिस फोर्स के साथ कॉलेज पहुंच गए। 

एसएसपी राजेश एस ने भी कचहरी पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का कहना है कि पेशी में आने से पहले छोटू अपने वकील के बस्ते पर गया था। यहां उसे एक युवक ने पानी पिलाया। पानी पीने के बाद ही उसे उल्टियां हुई थी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है मामले की छानबीन कराई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *