
{“_id”:”6943791b3739095fe50e83a1″,”slug”:”video-jhansi-farmers-affected-due-to-waterlogging-in-the-fields-appealed-to-mauranipur-sdm-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: खेतों में जलभराव होने से किसान हुए प्रभावित, मऊरानीपुर एसडीएम से लगाई गुहार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के घटकोटरा देवरी, कड़ौरा, देवरी, पुरवा, खकोरा कुंवरपुरा गांव के ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी ज्ञापन में बताया कि देवरी बांध के जल भराव से हजारों बीघे खेती की जमीन पानी से डूबी हुई है। खेतों से पानी खाली कराने के लिए किसान लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आप नेता अंकित परिहार ने कहा कि हजारों बीघे किसानों की जमीन जलभराव से प्रभावित है। जिससे आधा दर्जन गांव के हजारों किसानों को आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने कहा अगर बांध नहीं खोला गया तो किसानों के नेतृत्व में बड़ा जनांदोलन होगा। किसान अशोक रैकवार ने कहा कि सैकड़ों बार दफ्तरों के चक्कर काट चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाए। बांध के पानी से दुबई भूमधरी जमीन का मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर देव सिंह पाल, सचिन, गजराज, रामप्रकाश, लल्लू, छोटेलाल, राकेश, संतोष, अशोक, मोहन, मातादीन आदि मौजूद रहे।