
{“_id”:”694647eeb7af80d3980dcd36″,”slug”:”video-jhansi-a-12th-grade-student-hanged-himself-inside-a-gym-leaving-behind-a-four-page-suicide-note-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: चार पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ 12वीं के छात्र ने जिम के अंदर लगाई फांसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

थाना बड़ागांव इलाके के कस्बा में 22 वर्षीय युवक अस्मित कुमार ने जिम के अंदर अपने ही मफलर से फंदा लगाकर फांसी लगा ली है। अस्मित 12वीं कक्षा का छात्र था। मरने से पहले युवक ने चार पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। अस्मित इसी पढ़ाई के साथ इसी जिम में काम करते थे। पुलिस ने सुसाइड नोट, मोबाइल को अपने कब्जे में लिया है। सुसाइड नोट में लिखा है इसमें किसी का कोई अपराध नहीं है, न ही किसी का कोई दोष है। मेरे मोबाइल नंबर में जो भी नंबर है उनसे किसी को कोई मतलब नहीं है। मैं जो भी कर रहा हूं स्वयं से से कर रहा हूं….। इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।