Jhansi: District Legal Services Authority program held in Vikas Bhawan, DJ said- Rights friend is the eyes and ears of the judiciary

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विकास भवन में बुंदेलखंड के पांच जनपदों झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर एवं महोबा के प्राविधिक स्वयंसेवकों के संवर्धन के लिए संयुक्त क्लस्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया। शुभारंभ जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल ने किया।उन्होंने कहा कि अधिकार मित्र न्यायपालिका की आंख और कान हैं। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों के खिलाफ सजग प्रहरी की भूमिका निभानी होगी। अपर जिला जज शरद कुमार चौधरी ने कहा कि कानून मोटी किताबों में उलझने का नाम नहीं है, बल्कि सामान्य बुद्धि है। हमीरपुर के एडीजे महेन्द्र कुमार पांडेय ने नशा मुक्ति और जागृति स्कीम पर तथा ललितपुर के मयंक जायसवाल ने वीर परिवार योजना पर प्रकाश डाला। जालौन की एडीजे पारुल पंवार विशेष रूप से उपस्थित रहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *