
{“_id”:”6940fefcbad9c2bdd0020946″,”slug”:”video-jhansi-height-gauge-of-sipri-bazaar-railway-under-bridge-collapses-due-to-collision-with-a-dumper-2025-12-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: डंपर की टक्कर से सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज का हाइट गेज धराशाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज से निकल रहे डंपर ने सोमवार तड़के सुबह हाइट गेज तोड़कर फंस गया। सूचना पर एसएसई हेडक्वाटर व आरपीएफ मौके पर पहुंची व ट्रक जब्त कर चालक के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा में कार्रवाई कर दी है। अफसरों ने बताया कि हाइट गेज तोड़ने से रेलवे का करीब डेढ़ लाख का का नुकसान हुआ है।