
{“_id”:”693c17c3635de399ed0841fa”,”slug”:”video-jhasa-damarana-gava-22-thana-sa-athhara-ma-garamanae-bl-2025-12-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: डिमरौनी गांव में बिजली का संकट, ग्रामीण बोले- 22 दिन से अंधेरे में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम डिमरौनी के लोगों को लगभग 22–25 दिनों से बिजली न मिलने के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार अंधेरा रहने से दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। बिजली और पानी न मिलने के कारण बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजा जा पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक–दो दिनों में बिजली की व्यवस्था नहीं की गई, तो उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो सकती हैं, जिससे गंभीर आर्थिक