
{“_id”:”693bc1e8d1a5802b730de546″,”slug”:”video-jhansi-thieves-active-in-mauranipur-police-station-area-victim-gives-information-about-the-incident-2025-12-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: थाना मऊरानीपुर इलाके में चोर सक्रिय, घटना की जानकारी देता पीड़ित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सर्दी बढ़ते ही चोर सक्रिय हो गये हैं। थाना मऊरानीपुर अंतर्गत देवरी चौकी इलाके में चोरों ने एक ही गांव के दो घरों ताले चटका कर हाथ साफ कर दिए। घटना के बाद से क्षेत्र में लोग भयभीत हैं ग्रामीणें ने पुलिस ने रात गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। घटना ग्राम पंचायत देवरीघाट का है। चोरों ने गुरुवार, शुक्रवार की रात्रि में अलग-अलग मोहल्लों से दो घरों से गोदरेज, बक्सों व संदूकों में रखे रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिए हैं। सुबह जब परिजन ने उठने के बाद घर में सामान बिखरा हुआ देख तो होश उड़ गए। आनन-फानन में डाय 112 पुलिस को जानकारी दी गई। गहरी नींद में सो रहे परिजनों को चोरी की जानकारी शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े पांच बजे जागने पर हुई। चोरी की इस बड़ी घटना हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में पुलिस गश्त और अधिक सतर्क होकर की जायें। पीड़ित बृजेन्द्र श्रीवास ने बताया कि घर में बहन तथा हम दोनों भाईयों के संयुक्त जेवरात एक साथ रखे हुए थे। जो चोरी हो गए जिसकी लाखों रुपयों की कीमत है। पीड़ितों ने पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।