Jhansi: JDA conducted e-lottery in Deendayal auditorium, 1109 names were drawn.

रुंदकरारी में झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से विकसित की जा रही नई टाउनशिप के लिए बृहस्पतिवार को दीनदयाल सभागार में जेडीए ने ई-लॉटरी निकाली। 1109 लोगों का भाग्य चमका और इन्हें भूखंडों का आवंटन हो गया। अब जल्द ही इनके घर बनाने का सपना पूरा होगा।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 111 एकड़ में जेडीए पहला चरण विकसित कर रहा है। इसी के लिए 16 अक्तूबर से ऑनलाइन पंजीकरण खोले गए थे। ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमएमआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणियों में कुल 6866 लोगों ने पंजीकरण कराया था। सबसे ज्यादा 3688 आवेदन एमएमआईजी में आए थे। वहीं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में सबसे कम 148 लोगों ने पंजीकरण कराया था। दीनदयाल सभागार में दोपहर डेढ़ बजे से ई-लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई। पंजीकरण कराने वाले लोगों को बुलाकर ई-लॉटरी के लिए स्क्रीन पर क्लिक करवाया गया। भूखंड आवंटन होते ही लोगों के मोबाइल पर मैसेज जाने लगा। सभागार में बैठे जिन लोगों के मोबाइल पर मैसेज आया, वह खुशी से झूम उठे। ई-लॉटरी का लाइव प्रसारण झांसी विकास प्राधिकरण के यू-ट्यूब चैनल पर भी किया गया। ई-लॉटरी के दौरान जेडीए सचिव उपमा पांडेय भी मौजूद रहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें