
{“_id”:”693af6a8ce091cf8ed0ef131″,”slug”:”video-jhansi-dipnarayan-singhs-property-worth-over-rs-20-crore-will-be-confiscated-order-issued-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: दीपनारायण सिंह की होगी बीस करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, आदेश हुआ जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताय कि न्यायालय जिलाधिकारी के आदेश पर दीपक उर्फ दीपनारायन द्वारा अवैध व अनियमित ढंग से अर्जित कुल 20,26,52,260/- की चल/अचल संपत्ति की कुर्की की जाने की कार्रवाई की जायेगी। जिसको लेकर उनके आवास पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।