Jhansi: Angry villagers blocked the road, vehicles were stranded on the Mauranipur-Gursarai road for five hours.

थाना टोड़ी फतेहपुर के ग्राम राजापुर में मुख्य सड़क मार्ग पर नाराज ग्रामवासियों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं से वह लोग परेशान है। रात में उन्होंने चोरी करने आए एक चार पहिया वाहन को भी पकड़ा था जो बकरियां चुराकर भाग रही थी। जिसे पकड़ने के बाद तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से सुबह जाम लगाया गया है। जाम की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मऊरानीपुर-गुरसराय मार्ग पर कई वाहन फंस गए। एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी हालांकि लोगों ने इसको किसी तरह निकाल कर जाने दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है करीब पांच घंटे से अधिक जाम लगा रहा। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणाें को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराकर जाम खुलवाया। पकड़ा गया चार पहिया वाहन का नंबर मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। वाहन पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा लिखा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *