Jhansi: Parlour owner hanged herself with her dupatta inside her shop.

टहरौली कस्बा के साईं मार्केट में शुक्रवार दोपहर परी ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने दुकान के भीतर दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। लंबे समय तक दुकान का दरवाजा बंद रहने और अंदर से फोन की घंटी बजती रहने पर आसपास के लोगों को संदेह हुआ। डंडे से परदा हटाकर अंदर झांकने पर प्रभा देवी अहिरवार 28 को फांसी पर लटका देख लोग दहशत में आ गए और मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। मृतका के पिता प्रमोद अहिरवार ने बताया कि प्रभा की शादी वर्ष 2016 में गाजियाबाद निवासी नवीन गुर्जर से हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद ही घरेलू कलह व प्रताड़ना से परेशान होकर वह एक वर्षीय बेटी ईशा को पति के पास छोड़कर मायके आ गई थी। उन्होंने बताया कि प्रभा ने ससुराल पक्ष और पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तलाक तथा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। पिता के अनुसार, पति द्वारा बेटी ईशा को अपने पास ही रखने और न भेजने से वह लगातार तनाव में रहती थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *