
{“_id”:”693e26aa18fae0d81c0013f8″,”slug”:”video-jhansi-sp-tells-students-at-police-school-we-are-ready-to-help-you-just-inform-us-2025-12-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: पुलिस की पाठशाला में छात्रों से बोले एसपी- आपकी मदद को हम तैयार, बस सूचना दें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

– महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला में बोले एसपी डॉ. अरविंद कुमार अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए है। बस सही समय पर सूचना आप पुलिस को दें। बोले कि अपराध के आयाम बदलते जा रहे हैं। तकनीक के इस युग में अधिकतर लोगों के हाथ में मोबाइल है। तकनीक के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं। इसलिए अच्छे कार्य के लिए तकनीक का इस्तेमाल करें। एसपी ग्रामीण ने कहा कि अब अधिकतर स्कूली विद्यार्थियों के सोशल मीडिया पर अकाउंट होते हैं। कई शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर पढ़ाई संबंधी पोस्ट लगातार डाले जाते हैं। अगर इनके अकाउंट को फॉलो करके विद्यार्थी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो ठीक है। लेकिन आप अनजाने लोगों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़कर निजी जानकारियां साझा कर रहे हैं तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है।